Ranveer Singh ने Deepika Padukone की Gehraiyaan का किया Review, बताया कैसी है फिल्म Feb 3rd 2022, 10:24  (), अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) स्टारर मूवी 'गहराइयां' (Gehraiyaan) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले दीपिका के हसबैंड और फेमस ऐक्टर () ने ये फिल्म देख ली है और इसका रिव्यू भी किया है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म उन्हें कैसी लगी। दीपिका, अनन्या, सिद्धांत और धैर्य की 'गहराइयां' 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसका पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक, सब रिवील हो चुका है। रिलीज से पहले इंडियनऐक्स्प्रेस.कॉम ने दीपिका पादुकोण के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2015 में रिलीज हुई 'तमाशा' के बाद ये उनकी सबसे इंटेंस मूवी है। बता दें 'तमाशा' में दीपिका के साथ रणबीर कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी। दीपिका ने कहा, 'रणवीर कल फिल्म देखने के बाद तुरंत मुझसे ये कह रहे थे।' उन्होंने कहा कि अलीशा खन्ना के उनके कैरेक्टर में शुजीत सरकार की 'पीकू' और 'तमाशा' की 'तारा' की छाया है। ऐक्ट्रेस ने बताया कि जिस तरह से उनके किरदार को लिखा गया है, वो पीकू और तमाशा की परफॉर्मेंस के समान हैं- रियल और रिलेटेबल। उन्होंने कहा, 'ये शायद अब तक का सबसे कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर है, जो इस किरदार को अलग और बेहद चैलेंजिंग बनाता है और मैंने उसे निभाया भी।' देखिए 'गहराइयां' ट्रेलर: |