| Ranbir Kapoor ने संजय लीला भंसाली से की Alia Bhatt की शिकायत, सुनकर आपको भी आ जाएगी हंसी! Feb 18th 2022, 06:37  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' () को लेकर बिजी चल रही हैं। हाल में ही वह निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। यहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रीमियर हुआ। यहां संजय लीला भंसाली-आलिया भट्ट ने मीडिया और फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान संजय लीला भंसाली ने ऑडियंस के प्रश्न पर मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 'रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को शिकायत () है कि आलिया भट्ट घर पर भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के कैरेक्टर में ही रहती हैं।' संजय लीला भंसाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रेस मीट में जवाब देते दिख रहे हैं। जब उनसे 'गंगूबाई' किरदार और आलिया भट्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ''मुझे लगता है कि आलिया भट्ट असल जिंदगी में भी गंगूबाई के किरदार में रहती हैं। उनके बॉयफ्रेंड (रणबीर कपूर) मुझसे एक दिन इनकी शिकायत कर रहे थे कि आलिया घर पर भी 'गंगूबाई' की तरह बात करती हैं। आलिया ने इस कैरेक्टर को बहुत अच्छे से ढाला है।'' इससे पहले संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के डांस की भी काफी तारीफ की थी। पीटीआई से बातचीत में भंसाली ने कहा था कि वह एक अच्छी डांसर भी हैं। वह भूल जाती हैं कि उनके सामने कौन हैं और वह हमेशा किरदार और काम पर फोकस करती हैं। बता दें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सिनेमाघरों में 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। 'ब्रह्मास्त्र' ऐसी फिल्म होगी जिसमें पहली बार आलिया और रणबीर साथ में नजर आएंगे। |