Rahul Roy Birthday: 20 मिनट की मुलाकात में 'आशिकी' के हीरो बने राहुल रॉय, 60 फिल्मों के ऑफर के बाद भी क्यों डूबा...

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
Rahul Roy Birthday: 20 मिनट की मुलाकात में 'आशिकी' के हीरो बने राहुल रॉय, 60 फिल्मों के ऑफर के बाद भी क्यों डूबा करियर?
Feb 9th 2022, 07:35

'आशिकी' () फेम राहुल रॉय () आज 54 साल के हो गए। 9 फरवरी को वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 90 के दशक में एक फिल्म करके लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग उनकी कमी महसूस करते हैं। रातों-रात सुपस्टार बने राहुल रॉय की किस्मत ने उनका साथ ऐसा छोड़ा कि वह दोबारा कामयाब नहीं हो पाए। लाइन से उनकी फिल्में पिटने लगी थीं। हालांकि एक वक्त आया था, जब डूबते को तिनका का सहारा मिला था। वह थी फिल्म 'जुनून' ( Junoon)। यह उनकी दूसरी हिट साबित हुई थी। हम आज आपको ऐक्टर की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ अनकही बातें बताने जा रहे हैं। 20 मिनट की मुलाकात में बने हीरोदरअसल, राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय मैग्जीन में कॉलम लिखा करती थीं। एक दिन ऐसे ही उनसे किसी काम के लिए फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट मिलने उनके घर पहुंचे थे। ड्रॉइंग रूम में दोनों बैठे थे। तभी उनकी नजर राहुल रॉय की फोटो पर गई, जो दीवार पर टंगी हुई थी। अब ऐक्टर दिखने में तो थे ही अच्छे। महेश भट्ट ने पूछ लिया कि ये कौन हैं। तब इंदिरा ने बताया कि वह उनके बेटे हैं। महेश भट्ट को राहुल इतने पसंद आए कि उन्होंने उनको लॉन्च करने का मन बना लिया। इंदिरा से पूछा कि राहुल क्या करते हैं, तो उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग करते हैं। इतना सुनते ही वह बोल पड़े कि इन्हें वह जल्द ही फिल्मों में लाएंगे। और ऐसा उन्होंने जल्द कर भी दिया। 20 मिनट की इस मुलाकात से राहुल को फिल्म ऑफर हुई। 1990 में उन्होंने 'आशिकी' से राहुल रॉय ने डेब्यू किया और वह रातों-रात स्टार बन गए। महेश भट्ट के साथ बने राहुल के लिए सेवियरराहुल रॉय को अपनी डेब्यू फिल्म से जो सफलता हाथ लगी, वह उनको बाकी किसी फिल्म से नहीं लगी। उन्होंने अपने करियर में अब तक 30 फिल्मों में काम किया। जिसमें से तीन-चार फिल्में छोड़कर बाकी सब फ्लॉप रहीं। और वह दो तो फिल्में महेश भट्ट की ही देन थी, जिनसे इनके करियर को डूबने से बचाया। आशिरी के रिलीज के बाद तीन फिल्में की, लेकिन उन्हें वह कामयाबी नहीं मिली, जो डेब्यू फिल्म से उन्होंने हासिल की थी। इसी में महेश भट्ट उनके लिए सेवियर बनकर उभरे। उन्होंने 'जुनून' बनाने का फैसला किया और राहुल रॉय को कास्ट किया, जिसने उनके करियर को बड़ी सफलता दी। बता दें कि ये 1981 में एक हॉलीवुड फ़िल्म आई 'एन अमेरिकन वेयरवुल्फ इन लंदन'का हिंदी रीमेक थी। जिसमें राहुल रॉय इंसान से एक बाघ बन जाते थे। मिला था 60 फिल्मों का ऑफरराहुल रॉय के आशिकी हिट होने के बाद वह सुपरस्टार तो बन गए। फिल्म कई महीने तक थिएटर में हाउसफुल चलती रही। लेकिन करीब 6 महीने तक ऐक्टर घर में खाली बैठे रहे। लेकिन समय ने पलटी खाई और अचानक से उनको एक-दो नहीं बल्कि कुल 60 फिल्मों का ऑफर मिला था। हालांकि ऐक्टर ने उनमें से 49 फिल्में साइन की थी। और 3-3 फिल्में साथ में शूट किया करते थे। लेकिन समय मैनेज न कर पाने की वजह से उन्होंने 21 प्रड्यूसर्स के पैसे वापस कर दिए। उन्होंने एक साथ इतनी फिल्में इसलिए साइन कर ली थीं क्योंकि उनको डर था कि कहीं फिर से उनको खाली न बैठना पड़ जाए। डूब गया करियरराहुल रॉय ने कई फिल्में कीं। इसमें 'जानम', 'फिर तेरी याद आई', 'गुमराह', सपने साजन के' और 'मझदार' जैसी फिल्में शामिल थीं। हालांकि सभी अपना जलवा नहीं बिखेर सकीं। राहुल ने 1 श्रीदेवी के साथ , 2-2 रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर के साथ, 3 फिल्में पूजा भ्ट्ट के साथ की थी। लेकिन सब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। इसलिए राहुल रॉय ने बॉलिवुड से बना ली दूरीराहुल रॉय ने अपनी फिल्मों में स्थिति देखते हुए बिग बॉस का हिस्सा बनने का फैसला किया। सीजन वन में यह आए और विनर बने। लेकिन उससे उनके करियर में कुछ इजाफा नहीं हुआ। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडस्ट्री से वह स्टार और ऐक्टर बनने के लिए आए थे। लेकिन 30 साल के होने पर उन्होंने शादी का फैसला किया और फैमिली पर ध्यान देने का सोचा। उनका कहना था कि उस वक्त उनकी फिल्में भी सही काम नहीं कर रही थीं, और वह एक जैसे ही रोल कर रहे थे, जिससे उनके करियर की ग्रोथ रुक गई थी। शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए। इस वजह से बॉलिवुड में बने रहना थोड़ा मुश्किल हो गया था। राहुल रॉय आखिरी बार 2020 में आई फिल्म ठुकराई थी शाहरुख खान की फिल्म 'डर'राहुल रॉय ने एक शो में बताया था कि उन्हें फिल्म 'डर' ऑफर हुई थी। लेकिन यह प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि जब यश चोपड़ा ने उन्हें कॉल करके नरेशन सुनाया था, तब उनके पास पहले से ही कई फिल्में थीं, जिन पर काम चल रहा था। उनकी डेट्स के लिए मेकर्स में लड़ाइयां हो रही थी। उन्होंने बताया फिल्म में राहुल का किरदार उनको ही ध्यान में रखकर लिखा गया था। उनका कहना है कि उस रोल को मना करने का अफसोस उन्हें आज भी है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form