MP News: एमपी के कटनी साउथ स्टेशन से RPF और GRP ने दो लोगों के पास से लाखों की संदिग्ध ज्वेलरी की बरामद

states
 
thumbnail MP News: एमपी के कटनी साउथ स्टेशन से RPF और GRP ने दो लोगों के पास से लाखों की संदिग्ध ज्वेलरी की बरामद
Feb 21st 2022, 07:09, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Katni News: </strong>मध्यप्रदेश के कटनी साउथ स्टेशन से रेल सुरक्षा बल (RPF) और शासकीय रेल पुलिस (GRP) ने दो लोगों से 22 लाख रुपए की संदिग्ध ज्वेलरी पकड़ी गई. आरोपी इस ज्वेलरी की कोई पक्की रसीद नहीं दे पाए.जीआरपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सोने की तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.जीआरपी मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>GRP </strong><strong>ने शुरू की मामले की जांच<br /></strong>जीआरपी के जांच अधिकारी के के चौबे ने बताया कि शक्ति पुंज एक्सप्रेस में आरपीएफ की टीम ट्रेन की रूटीन चेकिंग कर रही थी,तभी उसे दो लोग संदिग्ध अवस्था में दिखे.वे आरपीएफ को देख कर इधर-उधर होने लगे.जिससे आरपीएफ को उन दोनों पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई.उन्होंने अपना नाम&nbsp;सलीम अली और&nbsp; सैफुद्दीन मलिक बताया.उनका सामान चेक किया गया तो उसमें काफी मात्रा में सोने के जेवर मिले.इसकी रसीद आरपीएफ ने मांगी तो वे न तो रसीद दे पाए और न ही ज्वैलरी के बारे में सही जानकारी दे सके.जांच के दौरान ज्वेलरी का वजन किया गया तो उसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल के हैं दोनों आरोपी<br /></strong>इसके बाद मामले की सूचना आरपीएफ ने जीआरपी को दी.जीआरपी ने पकड़े गए सलीम अली और&nbsp; सैफुद्दीन मलिक से पूछताछ की तो उन्होंने ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले है.उनके पास सोने की ज्वेलरी का कोई पक्का बिल नही था. वही जीआरपी ने इस पूरे मामले की आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दे दी है.फिलहाल जीआरपी ने सोने के पूरे समान को जप्त कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bollywood-s-living-legend-dharmendra-became-a-fan-of-this-singer-from-jabalpur-wrote-a-letter-with-his-own-hand-ann-2066065">Jabalpur: जबलपुर के इस सिंगर के फैन हुए बॉलीवुड के लिविंग लीजेंड धर्मेंद्र, खुद अपने हाथ से लिखकर दी चिट्ठी</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-education-minister-tweet-to-teach-tamil-marathi-and-punjabi-in-schools-ann-2066101">MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब Schools में होगी इन भाषाओं की पढ़ाई</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form