दीपिका पादुकोण को लेकर पूछा सवाल तो रिपोर्टर पर भड़क गईं कंगना रनौत, Lock Upp इवेंट में लगाई डांट Feb 4th 2022, 07:04  बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। एक बार फिर कंगना रनौत ने एकता कपूर (Ekta Kapoor( के साथ हाथ मिलाया है। वह नए रियालिटी शो 'लॉकअप' (Kangana Ranaut Lockup) को होस्ट करने वाली हैं। हाल में ही एकता कपूर और कंगना रनौत 'लॉकअप' के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस (Kangana Ranaut Lockup Press conference) में शामिल हुए, दोनों ने शो से जुड़े कई सवालों पर जवाब दिए। इस बीच कंगना रनौत ने एक पत्रकार पर झल्ला पड़ीं और बोला कि 'तुम बैठो।' सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकारों पर नाराज होती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, जर्नलिस्ट कंगना रनौत से सवाल करती हैं कि हाल में ही एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दीपिका पादुकोण को छोटी ड्रेस पहनने पर मजाक उड़ाया था? ऐक्ट्रेसेज को उनके कपड़ों को लेकर जज किया जा रहे हैं, इसे आप की क्या राय है? इस पर कंगना रनौत जवाब देती हैं, 'मैं यहां उन लोगों को डिफेंड करती हूं जो खुद को डिफेंड नहीं कर सकते हैं, उनके पास प्रिवलेज और प्लेटफॉर्म दोनों है, वह खुद का बचाव कर सकती हैं। मैं यहां उनकी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही हूं, बैठ जाओ..।' कंगना रनौत के इस रूखे व्यवहार के बाद रिपोर्टर ने कहा कि वह दीपिका पादुकोण का सिर्फ उदाहरण दे रही थीं उनका इरादा किसी फिल्म को प्रमोट करने का बिल्कुल नहीं है। इस पर कंगना रनौत फिर से उन्हें लताड़ते हुए कहती हैं, बेशक, आपने उनकी फिल्म का नाम लिया है, वो फिल्म जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। जाहिर है आप उनकी फिल्म का पीआर कर रही है। अरे यार , हम इतने भी नादान तो नहीं है न। इस प्रमोशन में एक अन्य रिपोर्टर ने कंगना रनौत से सवाल किया कि, गंगूबाई काठियावाड़ी समेत कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और आप किस फिल्म को अपने लिए चुनौती मानती हैं। इस पर ऐक्ट्रेस कहती हैं, देखिए हम यहां पर अपने शो को प्रमोट कर रहे हैं, उनकी पास उनकी टीम है फिल्मों को प्रमोट करने के लिए, आप यहां पर उन्हें प्लांट मत कीजिए। किसी फिल्म का इस ओटीटी शो से कोई लेना देना नहीं है। https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1489279082886201344 इसी शो के बीच कंगना रनौत एक पत्रकार से हिंदी में सवाल पूछने को कहती हैं। आपको हिंदी आती नहीं है, इस पर पत्रकार हंसने लगती हैं। इस वीडियो पर फैंस ने कंगना रनौत का साथ दिया और कहा कि यही वजह है कि वह कंगना को खूब पसंद करते हैं। |