Lata Mangeshkar के निधन से बेहद दुखी हैं महानायक Amitabh Bachchan, कहा- अब स्वर्ग में गूंजेगी आवाज़                              Feb 6th 2022, 08:45, by ABP Live                                                                                                       <p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan on Lata Mangeshkar Death: '</strong>सुरो की मलिका' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमेशा के लिए सबको छोड़कर चलीं गईं. स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. फिल्म जगत से लेकर राजनीति और आम लोग तक लता मंगेशकर के निधन के बाद गमगीन हैं. पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. संगीत प्रेमी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) लता दीदी के जाने से काफी निराश हैं. अमिताभ बच्चन ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि लता दीदी हमेशा के लिए छोड़कर चली गई. </p>  <p style="text-align: justify;"><strong>अब स्वर्ग में गूंजेगी लता दीदी की आवाज- अमिताभ बच्चन</strong></p>  <p style="text-align: justify;">भारत रत्न लता दीदी के निधन (Lata Mangeshkar Demise) पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा- वह हमें छोड़कर चली गईं. एक लाख सदियों की आवाज हमें छोड़ गई. उनकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेंगी. शांति के लिए प्रार्थना. बता दें कि पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. </p>  <p style="text-align: justify;"><strong>स्वर कोकिला के निधन से पूरे देश में शोक</strong></p>  <p style="text-align: justify;">लता दीदी के निधन पर एक तरफ जहां पूरा देश शोक में हैं वहीं इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी दुख जताया.<br />ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि ''आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था. ''लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं. वहीं, शाम को 6.30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.</p>  <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4>  <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/entertainment/lata-mangeshkar-passes-away-akshay-kumar-to-anil-kapoor-bollywood-celebs-mourn-on-social-media-2055460">Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख</a></h4>  <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/lata-mangeshkar-last-instagram-post-viral-queen-of-melody-became-emotional-after-remembering-her-father-2055513">Lata Mangeshkar last Post: लता मंगेशकर ने आखिरी बार पोस्ट किया था ये वीडियो, पिता को याद कर हुईं थीं इमोशनल</a></h4>                                                                                                                                                               |