इंडियन सिनेमा का पहला सबसे लंबा Kissing सीन जिस पर खूब मचा था बवाल, जानिए उसकी असल कहानी

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
इंडियन सिनेमा का पहला सबसे लंबा Kissing सीन जिस पर खूब मचा था बवाल, जानिए उसकी असल कहानी
Feb 13th 2022, 08:24

भारतीय सिनेमा में एक ऐसा दौर भी था जब रोमांटिक या इंटिमेट सीन को दो पक्षियों या फिर फूलों के जरिए पर्दे पर दिखाया जाता था। यह आजादी से पहले का दौर था, जब किसिंग या बोल्ड सीन (Indian cinema and kissing scenes) को खुलकर फिल्माने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। दूसरे शब्दों में कहें तो उस वक्त भारतीय सिनेमा इतना बोल्ड नहीं था। लेकिन उसी दौर में एक ऐक्ट्रेस और एक ऐक्टर ने बेहद बोल्ड किसिंग सीन किया था। इस किसिंग सीन को भारतीय सिनेमा () का पहला सबसे लंबा किसिंग सीन माना जाता है। यह किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' (Karma) में देविका रानी (Devika Rani) और हिमांशु राय (Himanshu Rai) के बीच फिल्माया गया था, जोकि 4 मिनट लंबा था। भारतीय सिनेमा में यह पहली बार था जब किसी फिल्म में इतना लंबा किसिंग सीन दिखाया गया था। उस वक्त इस पर खूब बवाल हुआ था। 13 फरवरी को किस डे () है और इसी मौके पर हम आपको इंडियन सिनेमा के उस दौर के सबसे लंबे किसिंग सीन की कहानी बताने जा रहे हैं। इंडियन सिनेमा की पहली हिरोइन, अमीर परिवार में जन्म सबसे पहले बात देविका रानी और हिमांशु राय की। देविका रानी 1930 और 1940 के दशक की मशहूर ऐक्ट्रेस थीं। उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली हिरोइन माना जाता था। उन्होंने 10 साल के करियर में कई सफल फिल्में कीं और बोल्ड किरदार निभाए। देविका रानी का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था। जब वह 9 साल की थीं तो पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं। वहीं पर देविका पली-बढ़ीं। बोल्ड अंदाज से मचाया तहलका लेकिन जब फिल्मों में एंट्री की तो अपने बोल्ड अंदाज से तहलका मचा दिया। देविका ने फिल्म 'कर्मा' से ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। यह इंग्लिश भाषा की पहली ऐसी बोलती फिल्म मानी जाती है, जिसे एक भारतीय ने बनाया था। बाद में इस फिल्म को हिंदी भाषा में 'Naagan Ki Ragini' के नाम से बनाया गया, पर यह फिल्म नहीं चली। 1928 में हिमांशु राय से मुलाकात, फिर शादी 1928 में देविका रानी की मुलाकात हिमांशु राय से हुई और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। हिमांशु राय एक फिल्म प्रड्यूसर भी थे। जब वह 1929 में 'ए थ्रो ऑफ डाइस' के नाम से फिल्म बना रहे थे, तो देविका उसमें कॉस्ट्यूम डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर के तौर पर शामिल थीं। सीता देवी और चारू रॉय के बीच पहला किसिंग सीन इसी फिल्म में भारतीय सिनेमा का पहला किस फिल्माया गया था। इस साइलेंट फिल्म में सीता देवी और हिमांशु राय लीड रोल में थे। फिल्म में सीता रॉय का चारू रॉय के साथ एक किसिंग सीन था, जो खूब चर्चा में रहा। देविका रानी-हिमांशु के लंबे किसिंग सीन की कहानी लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा देविका रानी और हिमांशु राय के 4 मिनट लंबे किसिंग सीन की हुई। उस वक्त भारत के साथ-साथ यहां का सिनेमा इस तरह के सीन के लिए तैयार नहीं था। यही वजह रही कि जब देविका रानी और हिमांशु राय के किसिंग सीन को पर्दे पर दिखाया गया तो हंगामा मच गया। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का अब तक का पहला सबसे लंबा किसिंग सीन है। इस सीन के कारण उस वक्त देविका रानी की खूब आलोचना की गई थी। भले ही उस सीन पर खूब विवाद हुआ, पर क्या आप उसकी असल कहानी जानते हैं? 'Live History India' के मुताबिक, देविका और हिमांशु पर फिल्माया किसिंग सीन कोई पैशनेट लिप-लॉक नहीं था। दरअसल, सीन के मुताबिक, फिल्म में हिमांशु राय के किरदार को एक सांप काट लेता है। इसके बाद वह निढाल होकर गिर जाता है। देविका का किरदार उसे वापस होश में लाने की कोशिश करता है। इस चक्कर में देविका रानी, हिमांशु राय पर किस की बौछार कर देती हैं। इसी दौरान वह उन्हें लिप किस भी करती हैं। यह किस उस दौर में भारतीय सिनेमा का सबसे बोल्ड सीन था, जिसे देख सबकी सांसे थम गई थीं। सलमान-भाग्यश्री के बीच शीशे से फिल्माया गया था किस सीन कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्मों में किसिंग सीन का चलन कई दशकों से देखा जा रहा है। आज के दौर में तो ये फिल्मों की जरूरत बन चुके हैं। हालांकि कई ऐसे कलाकार भी हैं जो ऑनस्क्रीन किस करने से परहेज करते हैं। ऐसे ही एक ऐक्टर हैं सलमान खान। उनके किसिंग सीन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है। जब सूरज बड़जात्या फिल्म 'मैंने प्यार किया' के जरिए सलमान को बतौर हीरो लॉन्च कर रहे थे, तो फिल्म में उनके और भाग्य श्री के बीच एक किसिंग सीन था। सलमान और भाग्यश्री की यह पहली फिल्म थी और दोनों ने ही इस सीन को करने से इनकार कर दिया। तब सूरज बड़जात्या ने एक शीशे को बीच में रखकर सलमान और भाग्यश्री के बीच किसिंग सीन फिल्माया था।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form