फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने शेयर कीं शादी की अनदेखी तस्वीरें, Kiss करते आए नजर Feb 23rd 2022, 06:27  बॉलिवुड फिल्ममेकर और ऐक्टर (Farhan Akhtar) ने 19 फरवरी 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड (Shibani Dandekar) से खंडाला के अपने फार्म हाउस पर शादी (Farhan Akhtar wedding) कर ली। फरहान और शिबानी की यह शादी बिना किसी धार्मिक रीति-रिवाज के की गई। फरहान-शिबानी की यह शादी काफी चर्चा में रही। शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। अब इस कपल ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें () सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फरहान ने अपनी शादी की बहुत सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले मैंने और शिवानी अपनी शादी सेलिब्रेट की और हम उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने इस खास दिन हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया।' देखें, फरहान की शेयर की तस्वीरें: फरहान ने और भी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें उनके साथ शिबानी के अलावा दोनों के परिवारों के सदस्य और दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शिबानी दांडेकर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान संग अपनी शादी की बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जहां शिबानी अपने फादर इन लॉ जावेद अख्तर के साथ डान्स करती नजर आ रही हैं वहीं फरहान अपनी मदर इन लॉ सुलभा दांडेकर संग डान्स करते नजर आ रहे हैं। देखें, शिबानी दांडेकर की शेयर की खूबसूरत तस्वीरें: बता दें कि शिबानी से पहले फरहान अख्तर ने साल 2000 में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाबनी से शादी की थी। फरहान और अधुना की दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। इनकी शादी बहुत लंबी नहीं चली और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। |