Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की पहली वेडिंग फोटो, लाल लिबाज में सजी दिखीं दुल्हन- Inside तस्वीर

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की पहली वेडिंग फोटो, लाल लिबाज में सजी दिखीं दुल्हन- Inside तस्वीर
Feb 19th 2022, 09:27

बॉलिवुड अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar ) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शिबानी और फरहान (Farhan Akhtar) की शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी हैं। दूल्हे बने फरहान ब्लैक थ्री-पीस में तो दुल्हन शिबानी दांडेकर रेड आउटफिट में नजर आई हैं। मुंबई के खंडाला फार्महाउस में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी हुई। शादी की फर्स्ट फोटो में मिस्टर और मिसेज अख्तर एक दूजे के साथ काफी जच रहे हैं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में बॉलिवुड के कई सितारे भी पहुंचे हैं। दोनों के परिवार के अलावा बॉलिवुड हस्तियों ने इस शादी में शिरकत ली है। साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर, रवीना टंडन के पति अनिल थडानी, शौविक चक्रवर्ती, अनुषा दांडेकर, प्रड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh sidhwani), फिल्ममेकर राकेश ओम प्रकाश मेहरा और एहसान नूरानी समेत कई सेलेब जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर की शादी में पहुंचे। ऐसी रही है फरहान अख्तर की लव लाइफ 48 साल के फरहान अख्तर ने 41 साल की गर्लफ्रेंड शिबानी (Shibani Dandekar Wedding) के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्सर सोशल मीडिया पर भी दोनों के रोमांस की झलक देखने को मिलती थी। साल 2015 में एक शो में फरहान अख्तर की शिबानी से मुलाकात हुई थी। ये फरहान अख्तर की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2000 में उन्होंने ब्रिटिश इंग्लिश हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी। लेकिन आपसी सहमति से दोनों ने 17 सालों के बाद अलग होने का फैसला लिया। फरहान और अधुना का 2017 में तलाक हो गया और दोनों के दो बच्चे हैं।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form