Exclusive: 'लॉकअप' कंटेस्टेंट पूनम पांडे का खुलासा- बहुत कुछ झेल चुकी हूं, मुझे बंदी बनाया और बेरहमी से...

आमने सामने Film Stars, Film Actors, इंटरव्यू
Film Stars, Hindi film actor, Bollywood Actors & Stars, Indian Film Actors, Interview 
Exclusive: 'लॉकअप' कंटेस्टेंट पूनम पांडे का खुलासा- बहुत कुछ झेल चुकी हूं, मुझे बंदी बनाया और बेरहमी से पीटा गया
Feb 25th 2022, 11:25

अभिनेत्री कंगना रनौत के रियालिटी शो 'लॉकअप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल' (Lock Upp Reality Show) में ऐक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की एंट्री हो चुकी है। पूनम पांडे एक ऐसा नाम है जो फिल्म या किसी प्रोजेक्ट से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है। इन विवादों के साथ वह कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉकअप' की शोभा बढ़ाने आ रही हैं। 'लॉकअप' की कंटेस्टेंट पूनम पांडे वह मॉडल रही हैं जो सुर्खियों में आने के लिए कई अतरंगी हरकतें करती नजर आती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरों के चलते उन्हें जाना जाता है। वह किंगफिशर की मॉडल बनने से लेकर बॉलिवुड में 'नशा' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। पूनम पांडे 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। करीब 14 साल के बाद एक बार फिर वह रियालिटी शो में नजर आने वाली हैं। इस बीच पूनम पांडे ने नवभारत टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताया। नई पूनम पांडे से होगी मुलाकात मैं असल जिंदगी में कैसी हूं? इस बारे में सभी को बताने के लिए काफी उत्साहित हूं। अभी तक लोग मुझे नहीं जानते हैं कि मैं रियल लाइफ में कैसी हूं? मैं महाराष्ट्रन हूं। यही जन्मी हूं। मैं मराठी बहुत अच्छा बोलती हूं। मैं मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई और बहुत ही साधारण सी लड़की हूं। मेरे बारे में बहुत सारी सुर्खियां बनती हैं, कुछ हैडलाइंस से बुरा लगता है लेकिन कुछ से अच्छा भी लगता है। मैं जो असल जिंदगी में हूं, वो किसी को भी नहीं पता। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। लोग सिर्फ मेरे विवादों के बारे में जानते हैं लेकिन वह मेरी फैमिली, मैं कहां से आती हूं और निजी जिंदगी से अंजान हैं। लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हूं, मैं कोई काम नहीं करती। मैं ये सब कुछ पढ़ती हूं, मुझे ये बुरा भी लगता है। 'लॉकअप' का जब ऑफर आया तो मुझे लगा कि इससे अच्छा मौका मुझे नहीं मिलेगा। मुझे इंडस्ट्री में 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। मैं बहुत सेंसटिव हूं। मैं बहुत मुश्किल समय से गुजर रही हूं। 'लॉकअप' के बाद मुझे लगता है कि आप लोगों को नई पूनम पांडे देखने को मिलेगी। इस वजह से बनाया 'लॉकअप' का मन मैंने आजतक किसी के लिए राय नहीं रखी। मैं खुद को इतना क्वालिफाई नहीं मानती कि मैं किसी को जज करूं। मैंने 'लॉकअप' का इसीलिए मन बनाया क्योंकि मैं थक चुकी हूं कि लोग मुझे क्या कहते हैं। ये रियालिटी शो मुझे मौका देगा असली पूनम पांडे को दिखाने का। मैं चाहती हूं कि 'लॉकअप' मेरे लिए एक अच्छा अनुभव हो। जो कुछ मेरे साथ हुआ, शायद वो सब ठीक हो जाए। क्यों इससे पहले रियालिटी शो में नहीं आईं नजर मैं सच कहूं तो मुझे कई तरह के रियालिटी शो के ऑफर आते थे लेकिन मुझे आजकत हिम्मत नहीं हुई कि मैं ऐसा कुछ करूं। मेरे आसपास के लोग कहते हैं कि मार्केट में तुम्हारी एक खास इमेज बनी हुई है और इसे तुम्हें बदलना नहीं चाहिए। लोग पूनम पांडे को बोल्ड और न जानें क्या-क्या कहकर बुलाते हैं। यही कारण रहा है कि मैंने हमेशा अपने कदम पीछे किए। लेकिन जब मेरे पास 'लॉकअप' का ऑफर आया तो पहली बार मैंने किसी की नहीं सुनी। अपनी सुनी और इस शो के लिए हां कह दिया। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं मुझे ये ऑफर मिला। कंगना रनौत से तुलना कंगना रनौत और मुझ में बहुत सारी समानताएं हैं। कंगना रनौत के मैंने कई इंटरव्यू देखे है जिससे पता चलता है कि वह काफी झेल चुकी हैं। इन सब उतार चढ़ाव के बाद हमेशा एक मजबूत औरत बाहर निकलती है और उससे कोई 'पंगा' लेने की कोशिश नहीं करता। मैं भी आजतक काफी कुछ फेस कर चुकी हूं और इन सबके बावजूद मैं यहां बैठी हूं। दूसरा, औरतों को बचपन से ही बहुत दबाकर रखा जाता है। हमें बचपन में ही कीचन सेट जैसे खिलौने देकर सिखाया जाता है। एक तरीका होता है हम औरतों को बड़ा करने का। जब इस दायरे को कोई तोड़कर बाहर निकलता है तो वह कंगना रनौत बनती है। मैंने भी इसी तरह का दायरा तोड़ा है। कंगना से ऐसे बिल्कुल अलग हैं एक चीज जो कंगना रनौत और मुझे में अलग है, वो ये है कि मुझे कंगना रनौत जैसी हिम्मत चाहिए। मैं चाहती हूं कि मुझमें उतनी हिम्मत आए। वह जिस तरह से अपने प्वाइंट्स रखती हैं मुझे ये सब बहुत पहले रखने चाहिए थे लेकिन अब मैं कोशिश कर रही हूं। मैंने बहुत कुछ झेल चुकी हूं। अब मुझे ये सब बयां करने का मौका मिला है। इन चीजों पर होता है पूनम पांडे को पछतावा मेरी जिंदगी में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें लेकर मुझे आजतक पछतावा होता है। मुझे अपने रिलेशनशिप , रिश्तों पर दिए बयान, मेरे साथ हुई मारपीट और इन सबके बीच अपने लिए आवाज न उठा पाने के लिए आजतक पछतावा होता है। अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है, आगे संभलकर चलूंगी मैंने अपनी पर्सनल जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीखा भी है। मैंने अपनी जर्नी में बहुत गलतियां की है। मेरी इन गलितयों ने मुझे मैच्योर बनाया है। मैंने सीखा है कि हमें गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए। हर चीज की इज्जत करनी चाहिए। जब आप किसी चीज से कुछ सीखते हैं तो ये अमूल्य होता है। मैंने अब तक काफी कुछ सीखा है, मेरी कोशिश रहेगी कि अब मैं आगे संभलकर चलूंगी। मैं दूसरी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि किसी पर निर्भर न हो। हमेशा अपने पर विश्वास रखें। कभी न भूले कि आप किसी से कम नहीं हैं। इंडस्ट्री के न्यूकमर्स को सीख मैं इस इंडस्ट्री से थाणे से आई थी। मुझे याद है कि मैंने बिना टिकट के सफर किया था। मैं उस वक्त 15 साल की थी। मैंने 16-17 में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। मैं इंडस्ट्री में आने वाली लड़कियों से यही कहना चाहती हूं कि आप किसी पर निर्भर मत हुईए। अगर कोई आपका कहता है कि आपके लिए ये करूंगा वो करूंगा तो आप इस पर यकीन मत कीजिए। सुनो सबकी लेकिन निर्भर मत हो जाओ। अगर आपने सोचा है कि आपको लाइफ में कुछ करना है तो खुद अपनी क्षमता दिखाओ। सब पर विश्वास दिखाने की बजाय खुद पर विश्वास रखें। इस जर्नी में लोग अक्सर खुद पर विश्वास करना भूल जाते हैं। पूनम पांडे का खुलासा 'लॉकअप' में जाने से पहले मैं आपसे सीक्रेट शेयर करना चाहती हूं, जिसे अभी तक कोई नहीं जानता है कि मुझे कैद कर लिया गया था, जी हां, मुझे बंदी बना लिया गया था। फिलहाल मैं इस पर विस्तार से बात नहीं कर सकती हूं।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form