| Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने की नेट प्रैक्टिस तो बोले यूजर्स, 2-3 ओवर विराट कोहली संग भी खेल लीजिए Feb 25th 2022, 10:09  अनुष्का शर्मा ( ) अपनी अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) में महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी () के किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। अनुष्का शर्मा इसके लिए क्रिकेट की जमकर प्रैक्टिस भी कर रही हैं। अनुष्का की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह परफेक्ट बोलिंग स्किल्स के लिए मेहनत करती दिख रही हैं। अनुष्का शर्मा ने बॉल पकड़ते हुए इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी का क्लोज़ अप शेयर किया है। एक फोटो में अनुष्का ने बॉल पकड़ रखा है और दूसरी में उसे थ्रो करने को तैयार दिख रही हैं। अनुष्का ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, 'ग्रिप बाय ग्रिप।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने #prep #ChakdaXpress जैसे शब्दों को हैशटैग किया है। अनुष्का के इस पोस्ट पर झूलन गोस्वामी ने अपना रिऐक्शन भी दिया है और लिखा है- बहुत शानदार। इसके अलावा नीना गु्प्ता ने भी अनुष्का के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक फैन ने विराट कोहली को लेकर कॉमेंट किया है औऱ कहा है- बहन जी जरा 2-3 ओवर भैया जी के साथ भी खेलो, प्रैक्टिस हो जाएगी। फैन्स ने अनुष्का को उनकी इस फिल्म के लिए जमकर शुभकामनाएं दी हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम कई रेकॉर्ड्स हैं। झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेटरों में दुनिया की सबसे ज़्यादा विकेट(196) लेने वाली वनडे गेंदबाज़ हैं। चर्चा है कि अनुष्का जल्द ही इस फिल्म के शेड्यूल की शूटिंग के लिए यूके के लिए रवाना होंगी। |