मौनी रॉय ने 'पूरी गल बात' में टाइगर श्रॉफ के साथ किया रोमांस, केमिस्ट्री देखकर जल उठेंगे पति सूरज नांबियार Feb 28th 2022, 08:09, by ABP Live <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मल्टीटैलेंटिड स्टार हैं. वह एक्टिंग करने के साथ फिटनेस, सिंगिंग हर चीज में अपना हाथ आजमाते रहते हैं. टाइगर पहले हिंदी और इंग्लिश में गाना गा चुके हैं और अब उन्होंने पंजाबी में भी अपना हाथ आजमा लिया है. आज उनका पहला पंजाबी सिंगल पूरी गल बात (Poori Gal Baat) रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ नजर आ रहे हैं. गाने मं टाइगर और मौनी की केमिस्ट्री देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल होना शुरू हो गया है. सभी को ये गाना काफी पसंद आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">टाइगर ने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने गाना शेयर करते हुए लिखा- सबसे चैलेंजिंग चीज जो मैंने अभी तक की है. मेरा पहला पंजाबी सिंगल. आप लोग बताइए कैसा लगा.</p> <p style="text-align: justify;">पूरी गल बात गाने की बात करें तो इसे टाइगर ने गाया है और म्यूजिक प्रेम-हर्षदीप ने दिया है. गाने के लिरिक्स रणबीर सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को राहुल शेट्टी और जुई वैद्या ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को कुछ ही देर में लाखों लोग देख चुके हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/0yjnZr506cE" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैमिस्ट्री फैंस को आई पसंद</strong><br />गाने में टाइगर और मौनी रोमांस करते हुए नजर आ रही है. उनकी केमिस्ट्री देख फैंस ने अपना दिल थाम लिया है. टाइगर के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मैजिकल पाजी. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या कैमिस्ट्री है. टाइगर और मौनी का रोमांस देखकर उनके पति सूरज नांबियार को जरुर जलन होने वाली है. </p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही हीरोपंती 2 और गणपथ में नजर आने वाले हैं. वहीं मौनी की बात करें तो वह आलिया और रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. वह जल्द ही रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे के साथ डांस रियलिटी शो भी जज करती नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/isha-koppikar-on-facing-casting-couch-as-she-thrown-out-of-film-actress-revealed-2071182">कास्टिंग काउच के दर्द से गुजर चुकी हैं ईशा कोप्पिकर, बोलीं- हीरो ने अकेले मिलने के लिए बुलाया था</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/payal-rohatgi-accuses-lock-upp-host-kangana-ranaut-of-using-alia-bhatt-name-for-publicity-2071284"><strong>पायल रोहतगी ने कंगना रनौत पर लगाया पब्लिसिटी के लिए आलिया भट्ट का नाम इस्तेमाल करने का आरोप, दोनों में हुई बहस</strong></a></p> |