कैमरे की तरफ शक की निगाहों से घूरते इस बच्चे को पहचाना क्या? चिट्ठियां लिखते बन गए बॉलीवुड स्टार Feb 27th 2022, 07:27, by ABP Live <div dir="auto" style="text-align: justify;">फोटो में बहन के साथ टोपी पहने, कैमरे की तरफ शक की निगाहों से देखता यह बच्चा नेशनल अवॉर्ड (National Award) विनिंग एक्टर रह चुका है. 53 साल की उम्र में इस एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन इनकी अदायगी का जादू आज भी दर्शकों को याद है. यूं तो यह स्टार किसी परिचय के मोहताज नहीं लेकिन इनकी यादें अक्सर जहन में आ ही जाती है. इनकी बचपन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ऐसे में अधिकतर लोग तो इनको अच्छे से पहचानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो बचपन की तस्वीर में इन्हें पहचान नहीं पाए. ऐसे में इस उलझी गुत्थी का सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं. बता दें फोटो में दिख रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) हैं. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इरफान खान (Irrfan Khan Childhood Photo) की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. बड़ी सी टोपी लगाए, 90s के जमाने के काऊ बॉय की तरह इरफान का यह रूप देख फैंस काफी खुश हैं. इरफान खान बॉलीवुड के वह चमकते सितारे थे, जिन्होंने लंच में छिपी हुई चिट्ठियों को पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया. जाते-जाते भी हमें इरफान खान ने अपनी बेहतरीन अदायगी का जादू दिखाया. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/19071843/1-irrfan-khan-reveals-how-being-a-star-does-not-require-acting-abilities.jpg" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बात करें उनके बचपन की तो, इरफान खान की फैमिली (Irrfan Khan Family) एक अमीर घराने से ताल्लुक रखती है. उनके पिता उस वक्त के अमीर जमींदार थे. और वह चाहते थे की उनका बेटा भी इस काम में उनके साथ जुड़े. लेकिन किस्मत ने शायद उनके लिए कुछ और लिखा था. क्या आप जानते हैं इरफान खान की हाइट अमिताभ बच्चन जितनी थी .जी हां हैरानी वाली बात नहीं है, बेहद कम ही लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि इरफान 6 फीट 1 इंच लंबे थे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बचपन से इरफान खान ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. लेकिन यह सपना पूरा नहीं हो पाया और उनकी किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड नगरी में ला खड़ा किया. इरफान खान ने बहुत सी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. जिसके चलते वो हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहे.</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="धर्मेंद्र ने ट्रेन में पॉकेट मारते हुए शेयर की अपनी पुरानी फोटो, बोले- ऐसा कभी मत करना क्योंकि" href="https://www.abplive.com/entertainment/dharmendra-throwback-photo-pocket-thief-look-actor-gave-message-viral-post-2070526" target="">धर्मेंद्र ने ट्रेन में पॉकेट मारते हुए शेयर की अपनी पुरानी फोटो, बोले- ऐसा कभी मत करना क्योंकि</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मां की उंगली पकड़े बीच पर चल रही यह क्यूट बच्ची आज है टॉप सेलिब्रिटी, पहचानना बच्चों का खेल नहीं" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/shibani-dandekar-childhood-photo-farhan-akhtar-wife-childhood-look-viral-2070519" target="">मां की उंगली पकड़े बीच पर चल रही यह क्यूट बच्ची आज है टॉप सेलिब्रिटी, पहचानना बच्चों का खेल नहीं</a></p> </div> |