महाशिवरात्रि पर आशुतोष राणा ने गाया 'शिव तांडव स्रोत', वीडियो देख शिवभक्त बोले- बम बम भोले Mar 1st 2022, 07:08 बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक माने जाने वाले () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। ऐक्टिंग के अलावा हिंदी भाषा पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए आशुतोष की काफी सराहना की जाती है। सोशल मीडिया पर आशुतोष के कई वीडियोज पहले ही वायरल हो चुके हैं। अब () के मौके पर आशुतोष ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह शिव तांडव स्रोत गाते हुए नजर आ रहे हैं। आशुतोष ने सोशल मीडिया पर अपना यह वीडियो शेयर करते हुए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की वंदना की है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय आलोक श्रीवास्तव के द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा। महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण व संवर्धन करें, हर हर महादेव।' देखें, वीडियो: आशुतोष राणा का यह वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में आशुतोष राणा वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में नजर आए थे जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई है। अब आशुतोष जल्द ही 'शमशेरा', 'पठान' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। |