नेपाल की राष्ट्रपति ने गीतों में नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के योगदान को याद किया

न्यूज सिटी चैनल
आज के समाचार उत्तर प्रदेश 
नेपाल की राष्ट्रपति ने गीतों में नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के योगदान को याद किया
Feb 7th 2022, 07:18, by admin

काठमांडू: नेपाल (Nepal) की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (President Vidya Devi Bhandari) ने रविवार को महान भारतीय गायिका लता मंगेशकर (Legendary Indian Singer Lata Mangeshkar) को उनके निधन पर श्रद्धांजलि (Tribute) दी और नेपाली गीतों (Nepali Songs) में उनके योगदान (Contribution) को याद किया.

नेपाल की राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

भंडारी (President Vidya Devi Bhandari) ने नेपाली भाषा (Nepali Language) में ट्वीट (Tweet) किया, 'प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर (Famous Indian Singer Lata Mangeshkar) के निधन (Demise) की खबर से दुखी हूं, जिन्होंने कई नेपाली गीतों (Nepali Songs) को अपनी मधुर आवाज (Sweet Voice) दी है.'

सुर साम्राज्ञी को दी श्रद्धांजलि

भंडारी (President Vidya Devi Bhandari) ने आगे कहा कि वह असाधारण प्रतिभा (Extraordinary Talent) की धनी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भावभीनी श्रद्धांजलि (Heartfelt Tribute) अर्पित करती हैं. विभिन्न सोशल मीडिया मंच (Social Media Platform) पर नेपाल के नागरिकों (Citizens Of Nepal) ने भी सुर साम्राज्ञी (Music Queen) को श्रद्धांजलि (Tribute) दी

कई नेपाली गानों में दी अपनी आवाज

भारत कोकिला (Nightingale Of India) के रूप में विख्यात मंगेशकर (Famous Mangeshkar) ने नेपाली फिल्मों (Nepali Movies) में कई गानों (Songs) को अपनी आवाज दी है जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैतीघर' (Blockbuster Movie 'Maitighar') भी शामिल है. इस फिल्म में नेपाली अभिनेता चिदंबर प्रसाद लोहानी (Nepali Actor Chidambaram Prasad Lohani) के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री माला सिन्हा (Bollywood Actress Mala Sinha) मुख्य भूमिका में थीं.

Source link

The post नेपाल की राष्ट्रपति ने गीतों में नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के योगदान को याद किया appeared first on न्यूज सिटी चैनल.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form