| 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 'रमणीक लाल' शांतनु माहेश्वरी, जानिए विदेश में छा चुके इस ऐक्टर के स्ट्रगल की कहानी Feb 21st 2022, 07:30  संजय लीला भंसाली () की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' () 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) तक के किरदारों की खूब चर्चा हो रही है। गंगूबाई से लेकर अजय के किरदार करीम लाला तक के बारे में हम बता चुके हैं। लेकिन आज हम आपको गंगूबाई की जिंदगी के एक और अहम किरदार के बारे में बताने जा रहे है, जिसे फिल्म में शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) निभा रहे हैं। आलिया भट्ट गंगूबाई के लीड किरदार में हैं। जब से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का गाना 'सैंया' रिलीज हुआ है, तब से लोगों के मन में शांतनु माहेश्वरी के बारे में जानने की एक्साइटमेंट देखी जा रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर शांतुन () कौन हैं और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में वह क्या रोल प्ले कर रहे हैं। रमणीक लाल, जिसने गंगूबाई को कोठे पर बेचा था जानकारी के मुताबिक, शांतनु माहेश्वरी इस फिल्म में रमणीक लाल का रोल प्ले कर रहे हैं। रमणिक लाल, दरअसल गंगूबाई का सूटर (suitor) था, जिसने गंगूबाई को छोटी सी उम्र में कोठे पर बेच दिया था। कोठे पर पहुंचने के बाद गंगूबाई की जिंदगी नर्क से भी बदतर हो गई थी। गंगूबाई को काफी स्ट्रगल करना पड़ा, मुश्किलें झेलनी पड़ीं और फिर देखते ही देखते गंगूबाई कोठे की दुनिया में राज करने लगी। शांतनु माहेश्वरी ने निभाया है रोल, यह है इस ऐक्टर की कहानी अब बात करते हैं शांतनु माहेश्वरी की, जो 'गंगूबाई' में रमणिक लाल के रोल में हैं। शांतनु माहेश्वरी के पॉप्युलर टीवी ऐक्टर, डांसर और कोरियॉग्रफर हैं। उन्होंने 2011 में टीवी शो 'दिल दोस्ती डांस' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' का भी हिस्सा रह चुके हैं। शांतनु माहेश्वरी को हमेशा से ही डांस का बहुत शौक था। कॉलेज के दिनों में वह 'स्ट्रीट सोल डांस क्रू' का हिस्सा था, जोकि उनके कॉलेज का ही एक डांसिंग क्रू था। पढ़ें: विदेशी रियलिटी शोज में किया परफॉर्म शांतनु माहेश्वरी वैसे तो एक वर्सटाइल डांसर हैं, जो कोई भी डांस फॉर्म आसानी से कर लेते हैं, लेकिन उन्हें पॉपिंग और लिक्विड वेविंग में महारत हासिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शांतनु माहेश्वरी 'देसी हॉपर्स' नाम के एक डांसिंग ग्रुप का भी हिस्सा हैं, जिसने 2015 में लॉस एंजेलिस में हुई World of Dance चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। शांतनु America's Got Talent season 11 का भी हिस्सा रहे। मुश्किलों भरा रहा सफर, झेली आर्थिक तंगी शांतनु माहेश्वरी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक का उनका सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा। 2018 में Humans of Bombay के साथ शांतनु ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की थी। शांतनु माहेश्वरी ने बताया था कि उनकी मां एक डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पैरंट्स ने बनने नहीं दिया। इसलिए मां चाहती थीं कि शांतनु और उनका भाई डांसर बनें। शांतनु ने बताया था कि जब वह 7 साल के थे तब उनकी मां ने उन्हें डांस से रूबरू करवाया था। पढ़ें: मां ने ट्यूशन पढ़ाकर भरी थी डांस की फीस शांतनु माहेश्वरी के मुताबिक, उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। शांतनु ने बताया था, 'हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत नहीं थी। मेरी मां घर पर ट्यूशन पढ़ाती थीं ताकि उससे मिले पैसों से मेरी डांस की फीस भर सकें। मैं उनसे कहता कि अगर मैं डांस क्लास नहीं जाऊं तो चलेगा, लेकिन वह नहीं मानीं।' जब मां के लिए खरीदी कार लेकिन बाद में जब शांतनु डांसर बने और सफलता मिलनी शुरू हुई तो उन्होंने जमा किए पैसों से मां के लिए कार खरीदी थी। आज उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं है। शांतनु माहेश्वरी कुछ शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने XXX और Medically Yours नाम की दो वेब सीरीज में भी काम किया। |