ऑक्शन में पहली बार पहुंची सुहाना खान, देखते ही देखते वायरल होने लगी आर्यन खान-जाह्नवी चावला की...

क्रिकेट – Sportzwiki Hindi
 
ऑक्शन में पहली बार पहुंची सुहाना खान, देखते ही देखते वायरल होने लगी आर्यन खान-जाह्नवी चावला की तस्वीरें
Feb 12th 2022, 09:42, by VIKARN RAJ VERMA

ऑक्शन में पहली बार पहुंची सुहाना खान, देखते ही देखते वायरल होने लगी आर्यन खान-जाह्नवी चावला की तस्वीरें 14
ऑक्शन में पहली बार पहुंची सुहाना खान, देखते ही देखते वायरल होने लगी आर्यन खान-जाह्नवी चावला की तस्वीरें 13

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चल रहा है. इसका आयोजन दो दिन तक चलने वाला है. ऑक्शन में IPL की 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली है. मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 590 खिलाड़ियों को चुना गया था. हालांकि, ऑक्शन से पहले 10 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया. वहीं, ऑक्शन में पहली बार शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान भाई आर्यन खान के साथ पहुंची हैं.

जूही चावला की जगह पहुंची बेटी जाह्नवी

दरअसल, IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए मेगा ऑक्शन में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने अपने पिता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, ड्रग्स मामले के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली बार पब्लिकल अपेयरेंस हुए हैं. शाहरुख खान IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं जबकि टीम की सह मालिका जूही चावला भी है. आर्यन की तरह ही जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी अपनी मां का प्रतिनिधित्व करती दिखाई पड़ीं.

आर्यन और सुहाना प्रबंधकीय टीम के सदस्यों और कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी के साथ भाग ले रही है. दोनों भाई- बहन कैजुअल लुक में दिख रहे है और उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.

The post ऑक्शन में पहली बार पहुंची सुहाना खान, देखते ही देखते वायरल होने लगी आर्यन खान-जाह्नवी चावला की तस्वीरें appeared first on Sportzwiki Hindi.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form