'काचा बादाम' सिंगर भुबन का टूटा दिल, गांव वाले बोले- गाना रिकॉर्ड करवाकर लोग उठा रहे फायदा, नहीं...

Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times
Hindi Movies & Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़: हिंदी फिल्म जगत की ताज़ा ख़बरें, मनोरंजन, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़ीं न्यूज़ सबसे पहले और सटीक नवभारत टाइम्स पर। 
'काचा बादाम' सिंगर भुबन का टूटा दिल, गांव वाले बोले- गाना रिकॉर्ड करवाकर लोग उठा रहे फायदा, नहीं देते पैसे
Feb 10th 2022, 07:49

सोशल मीडिया पर इस वक्त जिस एक गाने की खूब चर्चा हो रही है, वह है 'काचा बादाम'। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक इंस्टाग्राम पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने को बंगाल के एक छोटे से कस्बे में बादाम बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) ने गाया और रातोंरात स्टार बन गए। हर तरफ 'काचा बादाम' ( singer) के साथ-साथ भुबन की चर्चा होने लगी। हर कोई जानने को उत्सुक हो गया कि आखिर भुबन बादायकर कौन है? आलम यह है कि अब भुबन बादायकर और उनके 'काचा बादाम' (Kacha Badam song) गाने के बारे में हर कोई जानता है। लेकिन भुबन को इस बात का दुख है कि 'काचा बादाम' से उन्हें शोहरत तो मिल गई, पर पैसा नहीं मिला। और तो और उन्होंने स्टूडियों में जो रेकॉर्ड किया, उसके भी पैसे नहीं मिले हैं। भुबन पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। उनके गांववालों ने अब भुबन से मिलने आने वालों पर बैन लगा दिया है। रातोंरात हुए मशहूर, दूर-दराज से मिलने आते हैं लोग भुबन को तो पता भी नहीं था कि वह 'काचा बादाम' गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब दूर-दराज से लोग उनसे मिलने पहुंचने लगे। 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने भुबन बादायकर के साथ वीडियो बनाकर शेयर करना शुरू कर दिया। इस तरह भुबन की पॉप्युलैरिटी तेजी से बढ़ने लगी। म्यूजिक वीडियो भी किया पर नहीं मिले पैसे भुबन बादायकर हाल ही एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए। लेकिन उन्हें दुख है कि अब तक एग्रीमेंट का पैसा नहीं दिया गया है। इस बारे में भुबन ने 'आजतक' को बताया, 'मैंने स्टूडियो में गाना गाया, लेकिन पैसे नहीं मिले। मेरे साथ 60 या 40 पर्सेंट का अग्रीमेंट हुआ, पर उसके भी पैसे नहीं मिले।' भुवन के मुताबिक, उनसे कहा गया है कि उन्हें पैसे मिल जाएंगे, लेकिन कब मिलेंगे यह पता नहीं। मूंगफली से होती थी 250-500 की कमाई, ऐसे चल रहा गुजारा भुबन ने बताया कि कच्चा बादाम (मूंगफली) बेचकर रोजाना 200 से 250 रुपये कमा लेते थे। लेकिन अब जब से वह फेमस हुए हैं तो लोग उन्हें रिकॉर्ड करने आते हैं और फिर उन्हें 500 या 2-3 हजार रुपये देकर चले जाते हैं। अब कोई इवेंट हो या फिर सरस्वती पूजा पंडाल, लोग भुबन बादायकर को बुलाते हैं और उन्हें गाना गाने पर पैसे भी देते हैं। तो इस तरह भुबन बादायकर का गुजारा चल रहा है। भुबन ने बताया कि यूट्यूब वाले आकर उन्हें कुछ-कुछ पैसे देकर गए हैं, लेकिन उन्होंने स्टूडियो में जो ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसका अभी तक उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला है। पढ़ें: गांव वालों ने लगाई पाबंदी भुबन का इस तरह शोषण होते देख उनके गांव वालों ने उनसे मिलने पर बैन लगा दिया है। गांव वालों के मुताबिक, जो लोग भुबन से मिलने आते हैं, वो उनका इस्तेमाल करते हैं। उन्हें उनका हक तक नहीं देते। इसलिए उनकी इजाजत के बिना अब कोई भी बाहर का आदमी भुबन से नहीं मिल सकता। भुबन ने सरकार से भी मांगी थी मदद वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में भुबन ने कहा था, 'मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग मेरे गाने के बारे में जानें। मैं चाहता हूं कि सरकार मेरी मदद करे और कुछ फंड दें, जिससे मेरे परिवार के लिए कुछ कर सकूं। मैं उन्हें अच्छा खाना और पहनने के लिए कपड़े देना चाहता।'

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form