Aly Goni को छोड़ अपने नए बॉयफ्रेंड के संग दुबई में एंजॉय कर रही हैं Jasmin Bhasin, फोटो देख दंग रह जाएंगे आप Feb 11th 2022, 08:37, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Jasmin Bhasin New Boyfriend:</strong> बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद से टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हर जगह छाई हुई हैं. बिग बॉस के बाद से उन्हें काफी काम मिल रहा है. वह जल्द ही एक पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं. बिग बॉस में जैस्मिन और अली गोनी (Aly Goni) की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी. शो में दोनों भले ही दोस्त बनकर गए थे मगर बाहर आते ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. जैस्मिन और अली अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. जैस्मिन इस समय दुबई में वेकेशन मनाने गई हुई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर भी शेयर की है. मगर ये बॉयफ्रेंड अली गोनी नहीं कोई और हैं. ये फोटो देखकर अली को जरुर जलन होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">जैस्मिन सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वह दुबई में अपनी दोस्त और एक्ट्रेस पूर्वा राणा के साथ मस्ती कर रही हैं. दोनों गुरुवार की रात को डिनर पर गई थीं. जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जैस्मिन ने मिलवाया अपने बॉयफ्रेंड से</strong><br />जैस्मिन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह चिंपैंजी के स्टेच्यू के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरा दुबई वाला बॉयफ्रेंड. साथ ही हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. जैस्मिन फोटोज में ब्लैक और ग्रे ड्रेस पहनीं नजर आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/4f7c1799780b3cdd2c8672a08431912e_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अली को कर रही हैं मिस</strong><br />पूर्वा ने जैस्मिन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मिस यू अली. पूर्वा और जैस्मिन ढेर सारी मस्ती कर रही हैं और फैंस के लिए फोटोज भी शेयर कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन अब टीवी इंडस्ट्री छोड़ पंजाब इंडस्ट्री में काम करने लगी हैं. वह कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म भी कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/gehraiyaan-deepika-padukone-husband-ranveer-singh-movie-ananya-panday-siddhant-chaturvedi-2059113">Deepika Padukone On Ranveer: पति रणवीर सिंह की ये आदत दीपिका पादुकोण को नहीं है बिल्कुल पसंद, देखते ही होने लगती हैं इरिटेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/alia-bhatt-ranbir-kapoor-wedding-latest-update-gangubai-kathiawadi-release-date-2059104"><strong>Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया भट्ट ने कही बड़ी बात, बोलीं- 'मैं उनसे मन में शादी कर चुकी हूं'</strong></a></p> |