Abhishek Bachchan Birthday: जब बीच इंटरव्यू अभिषेक बच्चन से पूछे सवाल पर बुरी तरह भड़क गई थीं ऐश्वर्या राय Feb 5th 2022, 07:58  बॉलिवुड ऐक्टर शनिवार 5 फरवरी 2022 को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कुछ बेहतरीन किरदार निभाए हैं। हालांकि फिर भी एक समय पर उन्हें केवल अमिताभ बच्चन के बेटे और के पति के तौर पर ही पहचान दी जाती थी। भले ही अभिषेक ने कभी इस बात पर कोई शिकायत नहीं की है लेकिन एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने सख्त ऐतराज जताया था। अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म 'रावण'के रिलीज होने से पहले 2010 में बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान अभिषेक से सवाल पूछा गया कि क्या एक मशहूर पिता की संतान होना और मशहूर महिला का पति होना उन्हें 'परेशान' करता है। इसके जवाब में अभिषेक ने कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं।' हालांकि इस सवाल पर ऐश्वर्या राय भड़क गईं और बीच में टोकते हुए अपने पति का बचाव किया। ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हर बार उन पर ऐसे सवाल थोपे जाना गलत है क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उनका काम और जैसे अलग-अलग तरह के किरदार उन्होंने निभाए हैं, वह उन्हें बेहद स्थापित कलाकार साबित करता है।' ऐश्वर्या ने आगे अपना ही उदाहरण देते हुए कहा, 'लेकिन मैंने बीच में टोका उसका कारण यह है कि मुझसे भी बहुत बार यही सवाल पूछा गया है कि- आप एक मॉडल रहीं, मिस वर्ल्ड रहीं तो क्या आपको लगता है कि आपको केवल खूबसूरत होने के कारण रोल्स मिल रहे हैं। इसलिए ये सवाल एक जैसे ही हैं और यह सोच सच्चाई से ज्यादा बड़ी हो गई है। सच्चाई तो यह है कि हम सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बीच में टोकने के लिए मैं माफी चाहती हूं।' ऐश्वर्या के जवाब पर इंटरव्यूअर ने कहा कि वह अभिषेक बच्चन के लिए 'प्रटेक्टिव' हो रही हैं। इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, 'नहीं, यह सच्चाई है और सच को जरूर कहा जाना चाहिए।' बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साथ में 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान', 'सरकार राज', 'रावण', 'गुरु' और 'धूम 2' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। |