6 महीने की बेटी Arzoie को Aparshakti Khurana सीखा रहे स्विमिंग, शेयर की तस्वीर Feb 5th 2022, 07:09  ऐक्टर अपारशक्ति खुराना () के घर अगस्त, 2021 में एक नन्ही परी आई थी। वह पापा बने थे। उसका नाम इन्होंने अर्जोई (Arzoie) रखा था। और उसकी फोटो भी शेयर की थी। जिसको फैन्स ने अपना खूब सारा प्यार दिया था। ऐसे में एक बार उन्होंने अपनी बेटी और अपनी साथ में एक और फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों पूल में नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर अपारशक्ति ने अर्जोई के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते नजर आए। जहां ऐक्टर व्हाइट टीज और नियॉन शॉर्ट्स में पहने। वहीं उनकी बेटी पानी में डूबे न, इसके लिए उन्होंने सिर में और पैर में वैक्यूम टायर बांध दिए। दरअसल, ऐक्टर इस दौरान छह महीने की बच्ची को स्विम करने की ट्रेनिंग दे रहे थे। जिसे वह भी इंजॉय कर रही थी। फोटो शेयर करते हुए ऐक्टर ने कैप्शन लिखा, 'बेटी को स्विमिंग सिखा रहा हूं, मैं तो प्यार के लिए समुद्र भी तैर सकता हूं।' इसके बाद कमेंट सेक्शन में एक-से-एक रिप्लाई आने लगे। आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटाया। वहीं पत्रलेखा और हिना खान ने भी तारीफ की। इसके पहले नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर अपारशक्ति ने अपनी बेटी के लिए एक बड़ा प्यारा नोट लिखा था। बता दें कि अपारशक्ति खुराना, एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। अपारशक्ति 'स्त्री', 'दंगल', 'लुका छुपी' और 'हम दो हमारे दो' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। |