फिल्म जुदाई को हुए 25 साल, श्रीदेवा संग इस फिल्म में अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे काम, हुआ बड़ा खुलासा Feb 28th 2022, 07:20, by ABP Live <p style="text-align: justify;">90 के दशक में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं. इस दौर में दोनों ने भले ही कई फिल्मों में काम किया हो, लेकिन श्रीदेवी का रुतबा अनिल कपूर से कहीं ज्यादा था. यही वजह थी कि श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए हर एक्टर तैयार रहता था. हालांकि, बावजूद इसके अनिल कपूर ने श्रीदेवी संग फिल्म 'जुदाई' (Judaai) में काम करने से पहले इनकार कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">साल 1997 को आज ही के दिन फिल्म जुदाई रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor), श्रीवेदी (Sridevi) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने नजर आए थे. उस दौर की इस हिट फिल्म की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए अनिल कपूर तैयार नहीं थे. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीदेवी के साथ वाली फिल्म ना करने की वजह बताते हुए अनिल ने कहा, 'मैं फिल्म को ना कहता रहा क्योंकि मैं अपने किरदार से नहीं जुड़ पा रहा था. रूप की रानी चोरों का राजा फ्लॉप होने के बाद हम आर्थिक रूप से कठिन समय से गुजर रहे थे, इसलिए मुझ पर परिवार और पारिवारिक प्रोडक्शन कंपनी का बहुत दबाव था. आखिर में मैंने इसे सिर्फ अपने परिवार के लिए हां कहा.'</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें फिल्म हिट साबित हुई थी और लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में अनिल कपूर ने फिल्म में काम करने के अपने फैसले पर खुशी जताई है और बताया है कि श्रीदेवी और उर्मिला के साथ काम करने में उनका बहुत अच्छा समय गुजरा था. वहीं दर्शकों को भी एक बार फिर श्रीदेवी संग अनिल कपूर की जोड़ी देखने मिल गई थी. मालूम हो कि, इन दोनों ने एक साथ मिस्टर इंडिया, लम्हे, लाडला, रूप की रानी चोरों का राजा, जुदाई जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/amitabh-bachchan-childhood-photo-big-b-viral-photo-2071080">क्यूट से दिखने वाले इस बच्चे को पहचान पाए आप? आज हैं इतने बड़े स्टार की जहां से ये खड़े होते हैं लाइन होती है वहीं से शुरू!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bigg-boss-10-ex-contestant-lopamudra-raut-snow-look-2071085">बर्फिली पहाड़ियों के बीच इस अंदाज में नजर आईं 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे</a></strong></p> |